शादी से इंकार करने पर लड़की की फोटो वायरल करने पर एसआई समेत तीन पर केस दर्ज

शादी से इंकार करने पर लड़की की फोटो वायरल करने पर एसआई समेत तीन पर केस दर्ज

अंबाला। शादी से इंकार करने पर बीकॉम की छात्रा की तस्वीर वायरल करने के मामले में एसआई समेत एक महिला को अपशब्द कहने का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने शिकायत देकर एसपी जशदीप सिंह रंधावा को शिकायत की थी. महिला का आरोप है कि बुधवार सुबह सात बजे एसआई और एक महिला उसके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। महिला ने घर पर पथराव भी किया। ऐसे में पंजोखरा थाना पुलिस ने एसआई समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बीकॉम के छात्र की तस्वीरें वायरल करने के आरोप ट्यूशन टीचर के साले और सेवानिवृत्त डीएसपी के एसआई बेटे और उनका साथ देने वाली एक महिला पर लगे थे. आरोप है कि युवती छात्रा को युवक से शादी करने के लिए मजबूर कर रही थी। शादी नहीं करने पर बदनाम करने की धमकी दी।

अंबाला निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि पिछले साल उनकी बेटी ट्यूशन जाती थी. वहां ट्यूशन टीचर का देवर उसकी बेटी को रिझाने लगा। बहनोई ने अपनी बेटी के साथ कुछ फोटोज भी खींची थीं। इन्हीं का हवाला देकर आरोपी शादी के लिए दबाव बनाने लगा। उसने संबंध नहीं बनाने पर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। उनकी बेटी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी की ट्यूशन फ्री करवा दी। उन्होंने इस बात की जानकारी युवक के परिजनों को भी दी थी. उनकी बेटी के पीछे न आने की सख्त मनाही थी, लेकिन रिटायर्ड डीएसपी का एसआई बेटा और एक महिला युवक का साथ दे रही है. बेटी ने अरुण से शादी नहीं की तो महिला ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपित महिला ने अपनी बेटी के देवर से शादी करने से इनकार करने पर उसे किसी और से शादी न करने की चेतावनी दी। आरोप है कि महिला ने सबसे पहले अपनी बेटी की फोटो कई जगह वायरल की। इसके बाद उनकी बेटी ने भी आत्महत्या का प्रयास कर अपनी जान जोखिम में डाल दी।

एसआई पर शराब पीकर गाली गलौज करने का आरोप

पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि पहले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक अरुण का ही चालान पेश किया. पुलिस आरोपी महिला का चालान कोर्ट में पेश करने जा रही थी कि बुधवार सुबह करीब सात बजे एसआई शराब के नशे में उसके घर आया. उक्त महिला भी उसके पीछे आ गई। आरोपित महिला ने गाली-गलौज करते हुए उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। दोनों प्लानिंग के साथ उसके घर आए थे। जांच अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को जांच में शामिल करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *