हरियाणा के जींद में हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 2 यात्रियों को नशीला पदार्थ देकर 1 लाख 20 हजार रुपए और जेवर उड़ा लिए। रेल यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशीली फ्रूटी पिला कर चुराए 1.20 लाख – हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में वारदात; जींद में होश आने पर दी शिकायत
राजस्थान के गंगानगर के झोतनवाड़ी निवासी सतपाल ने रेलवे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गंगानगर रेलवे स्टेशन से आगरा जाने के लिए हुजूर साहेब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठा था। दूसरी सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने उसे और दूसरे व्यक्ति को फ्रूटी पिला दी जिसके बाद वे दोनों बेसुध हो गए।
बाद में उनके पास से 1लाख 10 हजार रुपए, मोबाइल, गले से चांदी की चैन व उसके साथ बैठे यात्री आकाश की जेब से दस हजार रुपए, मोबाइल निकाल लिए गए। जब उन्हें होश आया तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल जींद का होने के कारण मामले की सूचना जींद रेलवे पुलिस को दी गई।
रेलवे थाना के जांच अधिकारी ASI मंगतराम ने बताया कि 2 यात्रियों ने नशीला पदार्थ देकर नगदी और गहने ले जाने की शिकायत दी है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ नशीला पदार्थ देकर लूटपाट करने का केस दर्ज किया है।