Haryana Palwal सड़क हादसों में 2 की मौत
Haryana के Palwal में दो स्थानों पर अलग-अलग सड़क हादसों में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस ड्राइवर सहित 3 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर केस दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
Palwal Chandsa थाना प्रभारी Ramesh chand ने बताया कि जिला Bijnor (UP) के Jitpur Paldi गांव निवासी Rejvan ahmad ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी मां फोसर व पिता सईदुद्दीन के साथ अलीगढ़ से एक एंबुलेंस में लिफ्ट लेकर Delhi जा रहा था। लेकिन जब एंबुलेंस Palwal -Aligad मार्ग पर Palak गांव के मोड के पास पहुंची तभी सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने एंबुलेंस में सीधी टक्कर मार दी।
Delhi ले जाते वक्त मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस चालक सहित इसके माता-पिता व वह घायल हो गया। घायलों को तुरंत उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल Palwal लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसके पिता सईदुद्दीन की हालत नाजुक देखते हुए Delhi के लिए रेफर कर दिया। Delhi पहुंचते ही उसके पिता की दुर्घटना में लगी चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
कंटेनर की टक्कर से सहायक की मौत
Chandhat थाना प्रभारी Rameshchand ने बताया कि जिला Aagra (UP) के Davar निवासी Bablu khan ने दी शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा Sarukh आयसर कैंटर पर परिचालक था। चार माह पूर्व ही शाहरूख पडोसी खेड़ा जाट गांव Dharmander के कैंटर पर बतौर हेल्पर काम करने के लगा था। भतीजा कैंटर चालक खेड़ा जाट गांव निवासी bhagat singh कैंटर में Panipat से माल भरकर Aagra के लिए आ रहे थे।
Palwal केजीपी एक्सप्रेस वे पर एक कंटेनर खड़ा हुआ था उसके पीछे उसके भतीजे का कैंटर खडा हुआ था, उसी दौरान एक कंटेनर चालक गलत लापरवाही से चलाता हुआ आया और कैंटर में टक्कर मार दी। जिससे उसका भतीजा Sarukh कैंटर में फंस गया और काफी चोटें लगी, जिसके कारण उसके भतीजे की मौत हो गई। चांदहट पुलिस ने पीडित की शिकायत पर कंटेनर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।