खेत में छिपाई 250 ग्राम अफीम बरामद

फतेहाबाद। नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने ढाणी शेखां के समीप खेत के पास छिपाकर रखी गई 250 ग्राम अफीम बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

खेत में छिपाई 250 ग्राम अफीम बरामद

थाना सदर फतेहाबाद के अंतर्गत आने वाली दरियापुर पुलिस चौकी की टीम इंचार्ज एएसआई राहुल के नेतृत्व मगांव गिल्लाखेड़ा से करनौली होते हुए नहर की कच्ची पटरी पर ढाणी शेखां की तरफ जा रही थी। जब लोहा पुल के समीप पहुंची तो एक किसान ने पुलिस टीम को बताया कि पीछे के रास्ते पर दो संदिग्ध युवक खड़े थे। उक्त युवक उसे देखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर ढाणी शेखां की तरफ भाग गए। युवक ने उसकी मोटर या नहर के आसपास कोई नशीला पदार्थ छिपाकर रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने जब वहां जांच की तो ट्यूबवेल के पास खरपतवार व टूटी हुई ईंटों के बीच एक थैला पड़ा था। पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो इसमें से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। इस पर पुलिस ने नामालूम इन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *