कैंथला के 31 वर्षीय युवक की लाडवा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गांव कैंथला के 31 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही एक युवक गुलशन उर्फ गुल्ली पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद गुलशन अपने घर से फरार है। परिजन मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक की शिनाख्त विक्की के रूप में हुई। विक्की जेसीबी चलाने का काम करता था। 10 अगस्त की दोपहर गुलशन विक्की को अपने साथ रिश्तेदारी में रादौर ले जाने की बात कहकर बाइक पर ले गया था, मगर शाम को गुलशन अकेला ही गांव लौट आया था। शिकायत पर लाडवा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कैंथला के 31 वर्षीय युवक की लाडवा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

लाडवा पुलिस को दी शिकायत में सतपालो देवी ने बताया कि गुलशन उर्फ गुल्ली उसके बेटे विक्की का अच्छा दोस्त है। 10 अगस्त की दोपहर गुलशन बाइक पर विक्की को अपने साथ रिश्तेदारी में रादौर (यमुनानगर) जाने की बात कहकर ले गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे गुलशन बाइक पर अकेला ही गांव लौट आया था। गांव लौटने पर उसने घर आकर विक्की का मोबाइल वापस कर दिया। विक्की का मोबाइल टूटा हुआ था। विक्की के बारे में पूछने पर गुलशन ने उसे कुछ नहीं बताया था।

इस पर वह अपने परिवार के साथ गुलशन के घर पहुंची और विक्की के बारे में पूछा। तब गुलशन ने बताया कि रादौर से लौटते वक्त विक्की की तबीयत खराब हो गई थी। उसने विक्की को सरकारी अस्पताल मथाना में दाखिल कराया था। यहां से विक्की को कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया था। अब विक्की कुरुक्षेत्र के अस्पताल में दाखिल है। उनके अस्पताल जाने के बाद ही उसका इजाल किया जाएगा, मगर उनके लाख पूछने पर भी गुलशन ने उस अस्पताल का नाम नहीं बताया था, जहां विक्की को दाखिल किया गया था।
गुलशन से बातचीत के बाद वह लोग कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल पहुंचे थे। वहां उन्हें जानकारी मिली कि विक्की की मौत हो चुकी है। आरोप लगाया कि गुलशन उसे मथाना अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था। गुलशन ने विक्की को पहले कोई नशीला पदार्थ खिलाया और बाद में उसकी हत्या कर दी। शिकायत पर लाडवा पुलिस ने रपट दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया था।
विक्की की मौत के मामले में परिजनों ने मंगलवार को DSP पिहोवा गुरमेल सिंह से मुलाकात की। उनका कहना है कि मामले की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। आरोप लगाया कि घटना के बाद से गुलशन फरार है। वहीं डीएसपी गुरमेल सिंह ने लाडवा DAP जय सिंह से बातचीत कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
लाडवा थाना प्रबंधक सत नारायण ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि रादौर में विक्की ने चिट्टे (हेरोइन) का सेवन किया था। उसके बाद लौटते वक्त उसने पेट दर्द की शिकायत की तो गुलशन ने उसे मथाना सरकारी अस्पताल भर्ती कराया था। विक्की के शरीर पर चोट का कोई भी निशान नहीं था। पुलिस ने विसरा जांच के लिए मधुबन लैब भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस गुलशन से पूछताछ भी कर रही है।
विक्की का बड़ा भाई रिंकू पुर्तगाल में रहता है। विक्की के पास एक बेटी दिशा और बेटा मयंक है। दिशा उसकी पत्नी की पहली शादी से है। विक्की की शादी के बाद उसके पास एक एक बेटा है। विक्की की मौत से परिवार बेहद दुखी है तथा मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *