चरखी दादरी। झोझू खुर्द निवासी साइबर अपराधियों ने व्हाट्सएप पर लॉटरी संदेश भेजकर 4.73 लाख रुपये ठगे। आरोपी ने यह पैसा कई लेन-देन के जरिए अलग-अलग खातों में जमा करवा दिया। पीड़ित ने दादरी साइबर थाने में शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
लॉटरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 4.73 लाख
पुलिस को दी गई शिकायत में नवीन ने कहा कि 22 अगस्त को उसे लॉटरी को लेकर व्हाट्सएप पर एक वॉयस मैसेज आया था. इसमें उसे बताया गया कि उसने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। इसके बाद उसने अपने बैंक खाते की जानकारी मांगी, जो उसने दी। इसके बाद अगले दिन एक कॉल आया और कहा कि लॉटरी में जीतने वाली राशि लेने के लिए पहले GST शुल्क देना होगा। इसके बाद पीड़ित ने उसके बताए खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों द्वारा पीड़ित से अलग-अलग लेन-देन में चार लाख 73 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा दिए गए. जब पीड़ित को लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।