फरार आरोपी को साथी के साथ पकड़ा

फतेहाबाद। पुलिस ने हेरोइन प्रकरण में आरोपी महिला के फरार हुए काजलहेड़ी निवासी पोते रमनिक उर्फ चीनू को गिरफ्तार कर लिया है। रमनिक अपने साथी बड़ोपल निवासी लखन उर्फ विक्की के साथ कार से जा रहा था। CIA स्टाफ की टीम ने नाकेबंदी के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल 32 बोर व दो कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

फरार आरोपी को साथी के साथ पकड़ा

CIA स्टाफ टोहाना की टीम ने गांव बड़ोपल के समीप गश्त के दौरान गांव काजलहेड़ी निवासी अमनदीप व एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 255 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में महिला का पोता रमनिक मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वीरवार सुबह CIA टोहाना पुलिस की टीम ESI राधाकृष्ण के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव पारता में सनियाना रोड पर पहुंची। इस पर सनियाना की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। इससे घबराकर कार चालक कार को वापस मोड़ने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने कार को रुकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों रमनिक व लखन को काबू कर लिया और पूछताछ की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *