कालेज में अब 31 अगस्त तक होंगे एडमिशन, लौटने लगा रौनक का दौर
झज्जर : सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, एडेड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कालेजों की द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिले की अंतिम तिथि को 31 अगस्त 2022 तक बढ़ा दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न कालेजों की मांग को देखते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए एडमिशन पोर्टल को पुन: खोल दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग के महानिदेशक की ओर से सभी सरकारी, एडिड व प्राइवेट अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कालेजों के प्रिसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कालेजों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की कक्षा के लिए होने वाले दाखिलों की प्रक्रिया को 31 अगस्त 2022 तक हर हाल में पूरा कर लें, इसके बाद अंतिम तिथि में परिवर्तन नहीं किया जाएगा। कालेज में लौटने लगा रौनक का दौर : प्रक्रिया के तहत गति पकड़ रहे एडमिशन का दौर अब कालेज में दिखने वाली रौनक के रूप में दिखाई देने लगा है। हालांकि, एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया की बात हो तो काफी कुछ आनलाइन हुआ। दूसरी कट आफ के बाद जो भी विद्यार्थी प्रवेश पाने में सफल रहे हैं, कालेज में अभिभावकों के साथ विजिट कर रहे हैं। ओपन काउंसलिग का दौर भी शुरु हो रहा है। कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में कालेज के साथ बाजार में भी विद्यार्थियों की बढ़ने वाली रौनक से माहौल बदलेगा। इधर, कालेज प्रबंधन के स्तर पर महाविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी एवं पुराने विद्यार्थियों के स्वागत की तैयारियां की जा रही है।