अम्बाला : दवा लेने गई युवती लापता, केस दर्ज
अंबाला। दवा लेने शहर गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजनों ने अपने स्तर पर बेटी की काफी तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पंजोखरा थाना पुलिस को दी शिकायत में ग्राम भदुग निवासी लाभ सिंह ने बताया कि उसकी छोटी बच्ची 16 दिसंबर की सुबह घर से दवा लेने शहर गयी थी, लेकिन घर नहीं लौटी।इसके बाद रिश्तेदारी व मोहल्ले में बेटी का पता चला लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला।