Ambala News: बेटे को जंगल के रास्ते अमेरिका भेजकर मरवाने का आरोप, केस दर्ज

Ambala News: बेटे को जंगल के रास्ते अमेरिका भेजकर मरवाने का आरोप, केस दर्ज

मुलाना। मुलाना निवासी नरेंद्र सिंह पर गांव के ही मान सिंह ने अपने छोटे बेटे को गलत तरीके से अमेरिका भेजने का आरोप लगाया है।मान सिंह ने जून 2019 के बाद से अपने बेटे से बात नहीं की है। उन्हें शक है कि आरोपी ने उनके बेटे की हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मान सिंह ने बताया कि मई 2019 में उसने मुलाना निवासी नरेंद्र सिंह से अपने छोटे बेटे आशीष कुमार को अमेरिका भेजने की बात कही थी. शिकायत के मुताबिक नरेंद्र ने सही तरीके से 45 लाख रुपये अमेरिका भेजने की बात कही। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे का पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज नौ लाख रुपये नरेंद्र सिंह को दे दिए। एक हफ्ते बाद, नरेंद्र ने उसे दिल्ली के द्वारका में अपने फ्लैट पर बुलाया। शिकायत के मुताबिक मान सिंह का बड़ा बेटा अविनाश, भाई संजीव कुमार और छोटा बेटा आशीष वहां पहुंचे. मुलाना निवासी बलराम राणा और करनाल निवासी दीपांशु वहां मौजूद थे। एक हफ्ते बाद आशीष को दिल्ली से कोलंबिया फ्लाइट से भेजा गया। इसके बाद मान सिंह के पास आशीष का फोन आया। उन्होंने बताया कि आगे का रास्ता उन्हें जंगल के रास्ते तय करना है। इस बात का पता चलते ही मान सिंह ने नरेंद्र सिंह को फोन किया और कहा कि अगर वह जंगल से निकल गए तो उनके बेटे की जान को खतरा हो सकता है।

मान सिंह के मुताबिक जून 2019 में उसकी आशीष से सुबह बात हुई थी। उन्होंने बताया कि कपूरगना शहर में बलराम राणा, दीपांशु व अन्य लड़के पहुंचे हैं. इसके आगे जंगल का रास्ता है। इसके बाद मान सिंह ने अपने बेटे से बात नहीं की। इसी बीच नरेंद्र से बात करने पर उसने कहा कि आशीष 10-12 दिन में अमेरिका पहुंच जाएगा। इसके बाद आशीष के बारे में पता चलने पर नरेंद्र ने मान सिंह को जान से मारने की धमकी दी और आशीष के बारे में कुछ नहीं बताया। शिकायतकर्ता ने संदेह जताया है कि नरेंद्र सिंह ने अपने बेटे की हत्या करवाई है।
सीआईए की टीम ने ऑफिस और घर पर मारा छापा
सीआईए की टीम ने मुलाना पुलिस के भारी पुलिस बल के साथ संयुक्त छापेमारी की। इसमें पुलिस ने करीब 2-3 घंटे तक आरोपी नरेंद्र के घर और ऑफिस की तलाशी ली। बताया जा रहा है कि टीम घर से कुछ नगदी और जमीन संबंधी कागजात ले गई है। मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *