खराब मौसम के चलते खरीदी रोके जाने पर एजेंट व किसानों में रोष
बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में शुक्रवार को 427 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई। खरीद अधिकारियों ने खराब मौसम के कारण रविवार तक खरीद कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है. वहीं नाराज किसानों और आढ़तियों ने नारेबाजी की और खरीद जारी रखने की मांग की. उन्होंने खरीदे गए अनाज को उठाने की भी मांग की।
बधरा मंडी प्रमुख हनुमान शर्मा ने कहा कि सरकार ने बाजरे की फसल की खरीद शुरू कर दी है, लेकिन खरीद कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. शुक्रवार को आढ़तियों ने जिला उपायुक्त और जजपा जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका को पूरे मामले से अवगत कराया. इसके बाद खरीद का काम शुरू हुआ। शुक्रवार दोपहर को खरीद शुरू हुई और 427 क्विंटल बाजरे की खरीद की गई।
हैफेड के उपार्जन अधिकारी संदीप देशवाल ने बताया कि शुक्रवार को 427 क्विंटल ही खरीद हो सकी. संदीप देशवाल ने कहा कि खराब मौसम के कारण रविवार तक खरीद कार्य बंद रहेगा. इस पर आढ़ती व किसान परेशान हो गए। आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान शर्मा, किसान नेता संदीप करीमोद, हरपाल भांडवा, नरेश ने सरकार और खरीद अधिकारियों की मनमानी पर रोष जताया. उन्होंने कहा कि बाजरे की खरीद को लेकर राज्य सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीन पर अनाज की खरीद में कोई दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से दो दिन की छुट्टी के बदले बाजरे की खरीद जारी रखने की मांग की है.