अंबाला शहर। ATM तोड़ने की वारदात का सिलसिला लगातार जारी है। अंबाला शहर में 24 अगस्त को टूटे ATM की वारदात सुलझी नहीं थी कि 27 अगस्त की देररात बलदेव नगर स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के ATM को तोड़कर नकदी चोरी का प्रयास किया गया। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंट्रल बैंक का ATM तोड़कर चोरी का प्रयास
थाना बलदेव नगर पुलिस को दी शिकायत में अनु कुमारी ने बताया कि वह सेंट्रल बैंक ऑफ बलदेव नगर अंबाला सिटी में शाखा प्रबंधक के पद पर है। उनके पास 27 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे फोन आया कि वह अभी ATM से रुपये निकालने आया तो उसने देखा कि ATM को किसी ने तोड़ा हुआ है। इसके बाद शाखा प्रबंधक तुरंत ATM पर पहुंची और देखा कि मशीन से कैश निकालने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
उल्लेखनीय है कि 24 अगस्त को अंबाला शहर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के ATM को दो युवकों ने तोड़कर नकदी चोरी करने का प्रयास किया था। चोरों ने सबसे पहले ATM केबिन में लगे CCTV के कमरों को तोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने कैश चोरी के लिए मशीन को क्षतिग्रस्त किया। हेड ऑफिस में सायरन बजने पर चोर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले में अभी तक आरोपियों को कोई सुराग नहीं लगा सकी है। अब 27 अगस्त को दूसरी वारदात हो गई।