Accident in Jhajjar: हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मृतक महिला के शव का शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.
हरियाणा में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, सवारियों से भरा ऑटो पलटा, 1 महिला की मौत, 2 घायल
झज्जर. हरियाणा के झज्जर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां एक ऑटो पलटने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं घायल बताई जा रही हैं. मृतक महिला की पहचान गुरुग्राम निवासी राजवती पत्नी मोहनलाल के तौर पर हुई है. हादसे में महिला सुमन व अन्नु भी घायल हुई है, जिनका उपचार झज्जर के नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है.
जानकारी अनुसार गुरुवार को एक ऑटो गुरुग्राम से वाया झज्जर होकर दुल्हेड़ा गांव के लिए चला था. जब यह ऑटो झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर ही बाईपास के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार के चलते ऑटो पलट गया. ऑटो में आधा दर्जन लोग सवार थे, जोकि दुल्हेड़ा गांव जा रहे थे. ऑटो पलटने वाले इस हादसे में राजवती नामक महिला की गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में सुमन व अन्नु भी घायल हुई है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इनका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई. पुलिस ने मृतक महिला के शव का शहर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.