बागपत क्राइम न्यूज: शामली के किसान की हत्या कर जंगल में फेंकी लाश, पास में मिली बाइक, मोबाइल गायब

बागपत क्राइम न्यूज: शामली के किसान की हत्या कर जंगल में फेंकी लाश, पास में मिली बाइक, मोबाइल गायब

बागपत के रमाला में किसान की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद शव आसरा गांव के जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान शामली के भरसी गांव के किसान के रूप में हुई है। किसान की बाइक भी शव से कुछ कदम की दूरी पर खड़ी मिली। मौके पर किसान का मोबाइल नहीं मिला।

खेत में खड़ी मिली बाइक
असरा गांव निवासी किसान मंगा गुरुवार को सुबह सात बजे खेत पर गया तो वहां एक व्यक्ति का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिला. घटना की जानकारी उन्होंने गांव के प्रधान के अलावा अन्य लोगों को दी, जिसके बाद पूर्व प्रधान नसीम आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चंद कदम दूर किसान की बाइक खेत में ही खड़ी मिली

मिसिंग रिपोर्टेड मिल गया
पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान शामली जिले के भरसी गांव निवासी भगत सिंह के 55 वर्षीय पुत्र कीरत सिंह के रूप में की. पुलिस ने घटना की जानकारी भगत सिंह के परिजनों और शामली कोतवाली पुलिस को भी दी. शामली कोतवाली में भगत सिंह की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी. सूचना के बाद भरसी से भगतसिंह पुत्र गौरव, ग्राम प्रधान संदीप पंवार, नीरज आदि ने मौके पर पहुंचकर आसरा गांव के लोगों के अलावा रमला पुलिस से भी जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

इंस्पेक्टर ने बताया
इंस्पेक्टर मदनपाल सिंह का कहना है कि असरा गांव में मिली लाश भरसी के भगत सिंह की है. कार्यवाही की जा रही है। भगत सिंह की बाइक बरामद कर ली गई है जबकि मोबाइल नहीं मिला है। भगत सिंह के सिर पर पीछे से धारदार हथियार से वार किया गया। गौरव ने बताया कि उसके पिता बुधवार की शाम पांच बजे बाइक पर नौकर लाने का कहकर घर से निकले थे। उसके बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो रात 12 बजे शामली कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *