बाल महोत्सव : आरपीएस धारूहेड़ा ने ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा
धारूहेड़ा। जिला स्तरीय बाल-महोत्सव प्रतियोगिता में धारूहेड़ा स्थित आरपीएस स्कूल ने एक बार फिर ओवरऑल ट्राफी पर कब्जा किया। जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव 2022 में आरपीएस धारूहेड़ा के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बाल महोत्सव में चार वर्गों में कुल 39 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल ने 74 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य रमन प्रीत कौर ने बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद हर साल विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों को मंच प्रदान करने के लिए कला, संगीत, नृत्य, अभिनय, भाषण और प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है. एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में आद्या शर्मा प्रथम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आरव व आर्यमन द्वितीय वर्ग में प्रथम, अनिकेत मूर्तिकला में प्रथम, मुस्कान दीया व मोमबत्ती सजावट में प्रथम, मान्यता दास एकल शास्त्रीय नृत्य में द्वितीय श्रेणी में रही, तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रथम श्रेणी में समूह नृत्य। द्वितीय श्रेणी में देशभक्ति समूह गान एवं समूह नृत्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्केचिंग में भावना, शास्त्रीय नृत्य में वैभवी को द्वितीय श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला। साड़ी पहनने की कला में चैतन्य तृतीय वर्ग में प्रथम, धोती प्रतियोगिता में महक प्रथम रही। तीसरी कक्षा में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नीलम व मान्या प्रथम रहीं। समूह नृत्य, समूह गीत में तृतीय श्रेणी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ श्रेणी में समूह गीत ने द्वितीय, समूह नृत्य ने तृतीय तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में समरदीप व अंबिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय अध्यक्ष डॉ. पवित्रा राव ने प्रिंसिपल रमन प्रीत कौर, प्रधानाध्यापिका विजय व संतोष यादव, सीनियर विंग हेड सरला सिंह व जोगेंद्र देशवाल व एक्टिविटी टीम व सभी प्रतिभागियों को इस शानदार जीत के लिए उनके निरंतर अभ्यास व मार्गदर्शन के लिए बधाई दी. आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।