Gurugram Road Accident हादसा सुबह के वक्त हुआ है। गोल्फ कोर्स रोड के रैपिड मेट्रो पिलर नंबर 185 के पास हुआ है। गाड़ी कीया सेल्ट्स अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई और सड़क के दूसरी ओर जा पलटी।
गुरुग्राम में मेट्रो पिलर से टकराकर पलटी कार, तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा
गुरुग्राम । आज सुबह एक बार फिर साइबर सिटी के बेलगाम में रफ्तार का कहर देखने को मिला। गोल्फ कोर्स रोड पर एक तेज रफ्तार गाड़ी रैपिड से मेट्रो पिलर से टकराकर पलट गई। बताया जाता है कि कार में चार युवक सवार थे, लेकिन इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
हादसा सुबह के वक्त हुआ है। गोल्फ कोर्स रोड के रैपिड मेट्रो पिलर नंबर 185 के पास हुआ है। गाड़ी कीया सेल्ट्स अनियंत्रित होकर पिलर से टकरा गई और सड़क के दूसरी ओर जा पलटी। मिली जानकारी के मुताबिक युवक सुबह घूमने के लिए निकले थे। जब कार जेनपैक्ट से सेक्टर-56 की तरफ जा रही थी तो अचानक अनियंत्रित हो गई और पिलर से जा टकराई।
सेक्टर-53 पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल संदीप का कहना है कि यह गाड़ी दिल्ली की है। जिसका नंबर है डीएल सिटी 6914 और इसका जो मालिक है, उसका नाम है सूरज बेदी। दिल्ली पटेल नगर का रहने वाला है।
बस और कार की टक्कर में हुई थी चार की मौत
चार दिन पहले यानी 22 अगस्त को भी तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला था। उस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि 22 अगस्त के हादसे में बस और कार की टक्कर में चार दोस्तों की मौत हो गई थी। सभी मृतक फरीदाबाद से गुरुग्राम के फरुखनगर में बर्थडे पार्टी करने आए थे।
बर्थडे पार्टी से वापस आते समय हादसा हुआ था। बताया जा रहा था कि अलग-अलग कारों से करीब 2 दर्जन बच्चे पार्टी करने आए थे। खेटावास इलाके में बस और कार की टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था। गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी।