पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि 7 नवंबर की रात भगवी निवासी मनदीप पर चिड़िया निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी थी
चरखी दादरी क्राइम : युवक पर फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार, 17 दिन पहले पैसे के विवाद में की थी फायरिंग
चरखी दादरी के भगवी निवासी युवक पर फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान चिड़िया निवासी रवि प्रकाश के रूप में हुई है। इस संबंध में घायल के बयान पर पुलिस ने दो नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बताया जा रहा है कि इस हमले के एक नामजद आरोपी को भी बहादुरगढ़ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि 7 नवंबर की रात भगवी निवासी मनदीप पर चिड़िया निवासी धर्मेंद्र उर्फ धर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग कर दी थी. धर्मेंद्र का मनदीप के चचेरे भाई से 50 हजार रुपये को लेकर विवाद हो गया था और इसी को लेकर 7 नवंबर की रात मनदीप के घर के बाहर पैर में गोली मार दी गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार में सवार होकर फरार हो गए और घायल के बयान पर पुलिस ने इस संबंध में आर्म्ड एक्ट के साथ ही हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी चिड़िया निवासी रवि प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है
घर के ताले तोड़ नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए
एक व्यक्ति के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस संबंध में सदर थाने में तहरीर दी है। पुलिस टीम ने मौके का जायजा लेने के बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में धानी फोगाट निवासी जितेंद्र ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. बीती 22 नवंबर की रात करीब 10.30 बजे वह अपने घर में ताला लगा कर छोटे भाई अरविंद के घर चला गया था. पिता की तबीयत खराब होने के कारण वह रात में वहीं सो गया। बुधवार की सुबह जब उसके पिता घर आए तो पेयजल आपूर्ति करने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। उसके पिता ने तुरंत उसे सूचना दी
जितेंद्र ने बताया कि इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद जब वह और उसके पिता घर के अंदर गए तो वहां रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ मिला। जब उन्होंने अलमारी की जांच की तो उनके पास से चोरी के नगदी और जेवरात बरामद हुए. जितेंद्र ने बताया कि उसके घर से चोरों ने एक जोड़ी चांदी की पजेबी और दो सोने की लौंग सहित दस हजार की नकदी चोरी कर ली. इसके बाद जितेंद्र ने सदर थाना पुलिस को चोरी की जानकारी दी. पुलिस ने मौके का मौका मुआयना किया और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल व जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लेगी