चरखी दादरी : किसानों ने यूरिया के साथ जिंक की थैली जबरन देने को लेकर नारेबाजी की
बाढ़ ग्राम चांदवास में सहकारी समिति द्वारा यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराने तथा निजी वेंडरों द्वारा जबरन खाद के साथ जिंक की बोरी देने पर किसानों ने गहरा रोष जताया है। इसे लेकर उन्होंने नारेबाजी कर रोष जताया।
गांव चांदवास में आसपास के चार गांवों के किसान जुटे। इस दौरान जब सहकारी समिति ने उन्हें दो बोरी खाद केवल 200 किसानों को देने की बात कही तो किसान भड़क गए। इस दौरान किसानों ने नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि निजी बिक्री केंद्रों के संचालक उन पर खाद के साथ जिंक खरीदने का दबाव बना रहे हैं।
किसानों ने बताया कि पहले डीएपी खाद नहीं मिलता था और अब वे यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वर्तमान में गेहूं व सरसों की सिंचाई के साथ यूरिया का छिड़काव बेहद जरूरी है।
इस संबंध में पैक्स प्रबंधक ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में तीसरी बार गांव में खाद का वितरण किया गया है. यदि कुछ किसान वंचित रह गये हैं तो अगले दो दिनों में उन्हें खाद उपलब्ध करा दी जायेगी। यदि कोई निजी दुकान संचालक किसानों पर जबरन जिंक आदि थोप रहा है तो किसान इसकी शिकायत संबंधित विभाग से करें।