चरखी दादरी : सीएम की घोषणा के छह माह बाद भी नहीं मिला 19 करोड़ का ग्रांट

चरखी दादरी : सीएम की घोषणा के छह माह बाद भी नहीं मिला 19 करोड़ का ग्रांट

चरखी दादरी। लंबे समय से शहरी विकास ठप पड़ा है और मुख्यमंत्री की घोषणा के छह माह बाद भी नगर परिषद को 19 करोड़ का बजट नहीं मिला है।स्थिति यह है कि अब तक प्रशासन मुख्यमंत्री की घोषणा के लिए कोड नहीं लगा सका है। बिना कोड के नगर परिषद के खाते में अनुदान नहीं आएगा। दूसरी ओर विकास कार्य नहीं होने से पार्षद भी परेशान हैं और बुधवार को उन्होंने विधायक सोमबीर सांगवान के समक्ष यह समस्या रखी।विधायक ने उन्हें जल्द अनुदान दिलाने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 8 जुलाई को दादरी की नई अनाज मंडी में प्रगति रैली का आयोजन किया था।इस रैली के आयोजक दादरी विधायक सोमबीर सांगवान थे. उस रैली में मुख्यमंत्री ने जिले में 350 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया था, जबकि जिले के विकास के लिए 745 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी।इसमें नगर परिषद के लिए 19 करोड़ का अनुदान भी शामिल था।

आलम यह है कि इस घोषणा को 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नगर परिषद को बजट मिलने का इंतजार है। बुधवार को विधायक के साथ हुई पार्षदों की बैठक में भी यह मुद्दा उठा. पार्षदों ने विधायक से इस बजट राशि को जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है।इस पर विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की घोषणा का कोड लगाकर अनुदान जारी किया जाएगा। इसके लिए वह चंडीगढ़ जाकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे।
51 कार्यों की सूची तैयार की गई है
आपको बता दें कि नगर परिषद ने मार्च माह में शहर के विकास के लिए 51 कार्यों की सूची तैयार की थी।इनकी अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपए थी। विकास कार्यों से संबंधित यह फाइल भिवानी डीएमसी के माध्यम से निदेशालय को भेजी गई थी।करीब चार माह तक फाइल ठंडे बस्ते में रही और पिछले जुलाई माह में निदेशालय ने 51 विकास कार्यों में से 41 स्वीकृत कर दस कार्यों की स्वीकृति लंबित रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *