चरखी दादरी। जिले में लंपी वायरस से निपटने के लिए पशुपालन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग का सोमवार तक गायों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। सबसे पहले गोशालाओं में वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी। अब विभाग पशु को तीन के बजाय एक एमएल की डोज देगा। जिले में 1683 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी हैं। जिले में लंपी वायरस का अब तक कोई केस नहीं मिला है।
गाय को अब तीन के बजाय लगेगी एक एमएल की डोज
पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. जसवंत जून ने बताया कि जिला में वायरस का प्रकोप नहीं है। फिर भी सावधानी के तौर पर विभाग सभी गायों को वैक्सीन लगाएगा। जिला में 1683 डोज पहुंच चुकी है। सोमवार तक सभी गायों को टीका लगा दिया जाएगा। इसके लिए 31 टीमें बनाई गई हैं। सबसे पहले गोशालाओं में गायों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। जिला में 54 औषद्यालय व 31 पशु चिकित्सालय हैं। उन्होंने बताया विभाग की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। चिकित्सक गांवों में पशुपालकों को भी जागरूक कर रहे हैं। प्रतिदिन गोशालाओं की विजिट की जा रही है ताकि वायरस का पता चलता रहे। जिला में 32 वेटेरनरी सर्जन व 83 वीएलडीए कार्यरत हैं। जो लगातार निगरानी रखे हुए हैं।