अंबाला में नहर के किनारे महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है। किसान ने पुलिस को बताया कि एक महिला का शव खेत में औंधे मुंह पड़ा है। जबकि उसके मुंह से खून निकल रहा है और गर्दन पर तेजधार हथियार के कट के निशान भी पड़े हैं।
अंबाला में महिला की हत्या कर शव खेतों में फेंका, गले पर हैं कट के निशान
बराड़ा (अंबाला), संवाद सहयोगी। अंबाला के थाना बराड़ा क्षेत्र में दादुपुर नलवी नहर के पास खेतों में किसी ने महिला की हत्या का शव फेंक दिया। किसान ने शव देखा और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिला की एक बाजू पर सुधु मुनिया सईद व दूसरी बाजू पर जिला गाजीपुर सुरमा लिखा है। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की
शिकायत में माया राम निवासी नजदीक शिवमंदिर गांव दहिया माजरा ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। बराड़ा-अधोया राड पर दादुपुर-नलवी नहर के पास जतिंद्र पाल निवासी गांव अधोया अंबाला से सवा पांच एकड़ जमीन ठेके पर ली है। उसका अक्सर खेतों में आना जाना लगा रहता है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह अपने गांव से खेतों में नहर की पटरी से पैदल जा रहा था। इसी दौरान उसने देखा कि एक महिला का शव खेत में औंधे मुंह पड़ा है। काफी खून बह रहा है, जबकि उसके मुंह से खून निकल रहा है और गर्दन पर तेजधार हथियार के कट के निशान भी पड़े हैं। यह देख उसने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। महिला की एक बाजू पर सुधु मुनिया सईद व दूसरी बाजू पर जिला गाजीपुर सुरमा लिखा हुआ है। अब पुलिस इसी आधार पर अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह महिला बराड़ा में ही तो कहीं नहीं रह रही थी। प्रारंभिक जांच में अभी तक महिला के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
फिलहाल महिला की एक बाजू पर गाजीपुर लिखा है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी। अभी स्थानीय स्तर पर पूछताछ की गई है, लेकिन महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी। माना जा रहा है कि महिला को कहीं से लाकर यहां उसकी हत्या कर शव फेंक दिया या यहीं पर उसकी हत्या कर दी गई। बराड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस अपनी जांच कर रही है, जबकि शव के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।