दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग, IGI एयरपोर्ट पर रैंडम टेस्टिंग के आदेश
एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक बार फिर कोरोना ने कोहराम मचा रखा है।अगले तीन महीनों के अंदर चीन में 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने का खतरा है। दस लाख से ज्यादा लोगों के मरने की भी आशंका जताई गई है।
कोरोना पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग फिर से शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोक नायक और आईएलबीएस अस्पतालों में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव सैंपल लिए जा रहे हैं।लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग रोजाना की जाएगी।इससे पता चलेगा कि कहीं कोरोना का कोई नया वेरियंट तो नहीं पनप रहा है। गौरतलब है कि जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के नए मामले खतरनाक तरीके से बढ़ रहे हैं।
आईजीआई एयरपोर्ट पर फिर होगी औचक जांच
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर रैंडम चेकिंग की जाएगी। सूत्रों की मानें तो कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले लोगों की अनिवार्य रूप से स्क्रीनिंग की जाएगी. यह देखा जाएगा कि किसी यात्री में कोई लक्षण तो नहीं है। अगर किसी में लक्षण मिलते हैं तो उसे क्वारंटीन किया जाएगा।
हालात अब नियंत्रण में हैं
पिछले कुछ दिनों के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले एक सप्ताह में देश भर में संक्रमण से 12 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. पिछले तीन दिनों से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया है। यह मार्च 2020 के बाद रोजाना होने वाली मौतों के मामले में सबसे कम है। कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए हैं।