मांग : पुलिस फरार हत्यारों की गिरफ्तार करे
पुंडरी। मृतक विजय के परिजन 20 दिसंबर को पाई गेट पूंडरी में विजय कुमार की हत्या में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएचओ शिवकुमार से मिले।थाना प्रभारी ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मृतक विजय कुमार के परिजन अमन कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड में अंकित अकेला नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें अंतिक का परिवार और अन्य लोग भी शामिल हैं। अमन कुमार ने बताया कि पुलिस अभी तक उसके चाचा की हत्या में शामिल एक ही शख्स को गिरफ्तार कर पाई है।जबकि इस हत्याकांड में और भी कई लोग शामिल हैं।उसने बताया कि उसके चाचा की हत्या की गई है।
पुलिस कह रही है कि अंकित साइको है, जबकि अंकित पर पहले भी डॉक्टर से मारपीट समेत कई मामले दर्ज हो चुके हैं।परिजनों की मांग है कि अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पुंडरी पुलिस ने मुख्य आरोपित अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच चल रही है।हत्या में जो भी शामिल होगा बख्शा नहीं जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।