हिसार। पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुकलान गांव से चार आरोपियों को 52 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी राजस्थान के अलवर के खेड़ली झंडा निवासी सुखविंद्र, राजू सिंह, अलावलपुर निवासी राजेंद्र और पंजाब के मानसा निवासी कर्मजीत से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 6405 रुपये बरामद किए हैं। आरोपियों को वीरवार अदालत में पेश किया जाएगा। आजाद नगर थाना पुलिस ने NDPS के तहत चारों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं।
राजस्थान से लेकर आए थे डोडा पोस्त पुलिस ने चार को पकड़ा
स्पेशल स्टाफ टीम के SI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम मुकलान गांव की तरफ गश्त पर थी। सूचना मिली कि मुकलान गांव की चौपाल पर चार व्यक्ति बैठे हैं जिनके पास नशीला पदार्थ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां रखे कट्टों की तलाशी ली तो उसमें साढ़े 52 किलो डोडापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे राजस्थान से डोडापोस्त लेकर आए थे और पंजाब में सप्लाई करना था।