मुख्य सड़कों पर बिजली निगम 200 लोहे व 9 मीटर के खंभे बदलेगा

मुख्य सड़कों पर बिजली निगम 200 लोहे व 9 मीटर के खंभे बदलेगा

चरखी दादरी। जिले में 200 लोहे के खंभे बदलने की योजना पर बिजली निगम ने काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा मुख्य सड़कों पर लगे 9 मीटर ऊंचे पोल भी बदले जाएंगे। इनकी जगह 11 मीटर ऊंचे पोल लगाए जाएंगे, ताकि मुख्य सड़क से गुजरने वाले भारी वाहन बिजली के तारों में न फंसें। दोनों योजनाओं पर निगम की टीमों ने काम शुरू कर दिया है। यह काम दस दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इसके लिए सभी स्थलों का चयन भी कर लिया गया है।

बता दें कि बरसात के मौसम में लोहे के खंभे से करंट लगने का खतरा बना रहता है। बेसहारा पशु भी हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद बिजली निगम ने इन लोहे के खंभों को बदलने की कवायद शुरू कर दी है. अब तक बिजली निगम की टीमें 200 में से करीब 190 पोल बदल चुकी हैं। ज्यादातर लोहे के खंभे रेतीली जगह पर लगे हैं। ज्यादातर हिस्सों में ये पोल करीब 45 साल पहले लगाए गए थे। वृद्ध होने के कारण वे जर्जर हो गए थे। अब उनकी जगह कंक्रीट के पोल लगाए जा रहे हैं। इससे पहले विभिन्न स्थलों का सर्वे कर जर्जर पोलों की सूची तैयार की गई थी और उसके बाद ही उन्हें बदलने की कवायद शुरू हो गई है।

इसके अलावा अब बिजली निगम 440 वोल्ट मेन लाइन के नौ मीटर पोल भी बदलने जा रहा है। इसके तहत किसी भी सड़क पर नौ मीटर के पोल के स्थान पर 11 मीटर ऊंचे पोल लगाए जाएंगे। इसके लिए विद्युत निगम ने 25 सड़क मार्गों का चयन किया है और इनमें से 15 स्थलों पर 11 मीटर ऊंचे पोल भी लगा दिए गए हैं।
हर साल करीब 20 मवेशी करंट लगने से अपनी जान गंवा देते हैं।
अकेले शहर की बात करें तो हर साल करीब 20 मवेशियों की करंट लगने से मौत हो जाती है। गोसेवक बिजली निगम से जमीन पर रखे लोहे के पोल व बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने की मांग भी उठा रहे थे. उनकी यह मांग अब पूरी हो गई है।
मुख्य सड़कों पर भारी वाहनों में तार नहीं उलझेंगे
दरअसल जिले की मुख्य सड़कों के किनारे बिजली निगम ने नौ मीटर ऊंचे पोल लगा दिए हैं. मालवाहक भारी वाहन गुजरने पर सड़क के ऊपर से गुजर रहे इन तारों में वाहन फंस जाता है। ऐसा मामला जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसी आशंका को देखते हुए बिजली निगम ने मुख्य सड़कों के किनारे पोलों की ऊंचाई बढ़ाने की योजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है.
हादसों से बचने के लिए सभी नौ मीटर पोल को 11 मीटर ऊंचे पोल से बदला जाएगा। इसके तहत निगम ने काम शुरू कर दिया है। योजना के तहत केवल एलटी 440 वॉल्ट के खंभे बदले जा रहे हैं।
– शंकरलाल, एसडीओ, बिजली निगम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *