फतेहाबाद : धोखाधड़ी के आरोप में तीन वकीलों समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज
रतिया। फर्जी हस्ताक्षर कर संपत्ति हथियाने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में हिसार के तीन वकीलों समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
नगर थाने को दी शिकायत में महिला शिकायतकर्ता किरण सिंगला ने बताया कि रतिया अनाज मंडी में उसकी दुकान नं. फर्म 2ए के नाम से है। उनके साले विजेंदर सिंगला मार्च 2020 तक उनकी फर्म में मुनीम थे। मार्च 2020 में उनके साले की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। जब उनके साले बीमार थे तो उनके साले का बेटा रजत सिंगला फर्म का सारा काम देखता था। उनके हस्ताक्षर का इस्तेमाल फर्म के बैंक संबंधी व अन्य कार्यों में किया जाता था।
नगर पुलिस ने बताया कि सात जुलाई को न्यू टाउन निवासी महिला शिकायतकर्ता किरण सिंगला को दिनेश बनाम किरण दीवानी मामले में अदालत से समन मिला था।इसी मामले में पेशी के दौरान उनके वकील ने उन्हें बताया कि उनके दिवंगत साले विजेंदर के दामाद दिनेश कुमार ने 26 अप्रैल को उनके साथ एक डीड साइन की थी. इस डीड के मुताबिक किरण सिंगला ने अपना घर दिनेश कुमार को 40 लाख रुपए में बेचने का फैसला किया है। इस 40 लाख रुपये में से किरण सिंगला को 15 लाख रुपये नकद मिले। रजिस्ट्री के समय 25 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया। किरण ने हस्तलिपि विशेषज्ञ से हस्ताक्षर का सत्यापन कराया तो वह फर्जी निकला। जब शिकायतकर्ता के वकील ने उन्हें सारे दस्तावेज सौंपे तो उन्होंने पाया कि समझौते पर उनके हस्ताक्षर जाली हैं।
आरोप है कि उसके साले के बेटे रजत सिंगला ने उसके हस्ताक्षर वाले दस्तावेज चुरा लिए और आरोपी व उसके साले दिनेश कुमार को दे दिए. नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि महिला शिकायतकर्ता के देवर का साला तिलक बाजार हिसार निवासी दिनेश कुमार, हिसार के तीन वकील कुणाल, रामफल बिश्नोई व कपिल उर्फ अजय अग्रवाल व शिकायतकर्ता का भतीजा रजत सिंगला निवासी शिव नगर, फतेहाबाद पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप में धारा 420, 465, 467, 468 और 471 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।