फतेहाबाद : नगर परिषद ने हंस मार्केट से अतिक्रमण हटाया
फतेहाबाद। नगर परिषद के अधिकारियों ने गुरुवार को हंस मार्केट व फव्वारा चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। नगर परिषद के अधिकारी सफाई कर्मचारियों के साथ सुबह हंस मार्केट पहुंचे और दुकानों के सामने से किए गए अतिक्रमण को हटवाया। टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और सब्जी विक्रेता भी दुकानदारों को लेकर सड़क पर उतर गए। कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए कहा कि पहले उन्हें समय दिया जाए।
नगर परिषद की टीम ने कई दुकानों का सामान जब्त कर लिया और दुकानदारों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हंस मार्केट में कई दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने के पक्ष में कहा कि कई दुकानदार पैसे लेकर अपनी दुकानों के सामने स्टॉल लगवा रहे हैं. इसका खामियाजा अन्य दुकानदारों को भी भुगतना पड़ रहा है।
एक घंटे बाद पथ विक्रेता नगर परिषद कार्यालय पहुंचे
हंस मार्केट व फव्वारा चौक से अतिक्रमण हटाकर जब नगर परिषद की टीम कार्यालय पहुंची तो रेहड़ी-पटरी वाले भी पहुंच गए। सब्जी विक्रेता संचालकों का कहना था कि उन्होंने सब्जी खरीदी है, वेंडर नहीं लगाएंगे तो खराब हो जाएगी। शुक्रवार को वह हंस मार्केट में फेरी नहीं लगाएंगे। नगर परिषद के अधिकारियों ने एक दिन का समय देकर हंस मार्केट में फेरी लगाने की अनुमति दे दी।
शाम के समय हंस मार्केट से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है
हंस मार्केट में खुली सड़क होने के बावजूद शाम के समय यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार खुद अतिक्रमण कर रहे हैं साथ ही दुकानों के सामने स्टॉल भी लगवा रहे हैं। दुकान के सामने गर्म कपड़ों के एक से दो स्टॉल लग रहे हैं। उनके सामने सब्जी की दुकानें हैं। शाम होते ही स्ट्रीट वेंडर्स की संख्या बढ़ जाती है।
कोट
सुबह हंस मार्केट से अतिक्रमण हटा लिया गया है। पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन रोके जाने के बावजूद कई दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर भी लगाए जा रहे हैं। स्ट्रीट वेंडर्स बाद में मिले और एक दिन का समय मांगा। एक दिवसीय फेरी लगाने की अनुमति प्रदान की गयी है। अगर शुक्रवार को ऐसा होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
–मुकेश शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक