फतेहाबाद : बिजली निगम के लाखों के कर्ज में डूबा सरकारी विभाग
फतेहाबाद। सरकारी विभागों पर बिजली निगम का लाखों रुपए का बिल बकाया है। निगम की ओर से इन विभागों को नोटिस भी जारी किया जा चुका है। ज्ञात हो कि हाल ही में बिजली बिल का भुगतान नहीं होने के कारण जाखल उप तहसील के बिजली विभाग ने भी बिजली का कनेक्शन काट दिया है।अब विभागों की नजर उन डिफॉल्टर विभागों पर है, जो बिजली बिल नहीं भर रहे हैं।
विभाग के एसडीओ का कहना है कि नोटिस के बाद बिल भरे जाते हैं, लेकिन कोई भी विभाग समय पर बिलों का भुगतान नहीं कर रहा है।बड़ी बात यह है कि फतेहाबाद नगर परिषद ने विद्युत निगम को एडवांस बिल दिया है।बिजली निगम से सबसे ज्यादा बिल जनस्वास्थ्य विभाग को आता है। लोक स्वास्थ्य विभाग को विद्युत निगम को 42 लाख 75 हजार रुपये का भुगतान करना है। यदि निगम इस विभाग का बिजली कनेक्शन काट देता है तो पानी की आपूर्ति में समस्या आएगी, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा शिक्षा विभाग पर बिजली के बिल भी बकाया हैं।
नोटिस लगातार जारी किए जा रहे हैं
बिजली निगम की ओर से लगातार बिजली बिल नहीं भरने वाले विभागों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। समय बिजली निगम के विभिन्न विभागों पर लाखों रुपये के बिल बकाया हैं और निगम की ओर से इन विभागों को नोटिस भी दिया जा चुका है।
नगर परिषद ने दिया एडवांस बिल
नगर परिषद फतेहाबाद पर नवंबर 2022 में 12 लाख 67 हजार व दिसंबर 2022 में सात लाख 29 हजार रुपये का बिल बना, लेकिन नगर परिषद ने निगम को 36 लाख 45 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. इस प्रकार नगर परिषद विद्युत निगम को 16 लाख 29 हजार रुपये का अतिरिक्त बिल पहले ही दे चुकी है।
जनस्वास्थ्य विभाग का सबसे बड़ा बिल
फतेहाबाद खंड में सबसे ज्यादा जनस्वास्थ्य विभाग के लंबित बिल लंबित हैं. लोक स्वास्थ्य विभाग को बिजली निगम को 42 लाख 75 हजार रुपये का बिल भुगतान करना है। विभाग ने निगम को करीब 15 लाख के बिल का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन बिजली निगम का दिसंबर तक का 42 लाख 75 हजार रुपये का बिल अभी भी जनस्वास्थ्य के नाम पर लंबित है.
जाखल उपतहसील का कनेक्शन काट दिया गया है
जाखल उपतहसील द्वारा सात माह से बिल बकाया होने के कारण जाखल उपतहसील का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. जाखल उपतहसील में बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण उपतहसील का कार्य नहीं हो पा रहा है।
इन विभागों के बिल पेंडिंग हैं
विभाग का नाम बकाया बिल
लोक स्वास्थ्य विभाग 42 लाख 75 हजार
शिक्षा विभाग 28 हजार
परत
सरकारी दफ्तरों से लगातार बिल भरे जा रहे हैं, लेकिन कुछ विभाग ऐसे भी हैं, जिनके बिल पेंडिंग हैं। इन विभागों के प्रमुखों को समय-समय पर नोटिस जारी कर बिलों का भुगतान करने को कहा जाता है। हाल ही में लोक स्वास्थ्य विभाग ने 15 लाख का बिल भर दिया है, लेकिन अभी भी 42 लाख से अधिक का बिल बकाया है।
माणिक, एसडीओ, बिजली निगम, फतेहाबाद।