फतेहाबाद : पंजाब की महिला के बैग से जेवर व नकदी चोरी
फतेहाबाद। पंजाब के लुधियाना से मायके आ रही महिला के बैग से साढ़े पांच तोला सोने के जेवरात व नकदी चोरी हो गई. महिला बस से अपने मायके आ रही थी। मामले को लेकर लुधियाना के न्यू कुंदनपुरी निवासी प्रियंका शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया है।
मामले के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में प्रियंका शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह वह बुढलाडा बस स्टैंड से रतिया जाने के लिए बस में सवार हुई थी। इस दौरान उनके पास तीन बैग थे। जब वह बस में चढ़ी तो उसने उसे सुरक्षित रूप से उसमें डाल दिया था। जब वह बस से उतरकर अपने मायके जंदवाला सोत्तर पहुंची और बैग संभाला तो बैग में रखे पर्स से करीब चार हजार रुपये नकद और साढ़े पांच तोले के जेवरात गायब थे।आशंका जताई जा रही है कि बैग से किसी महिला ने जेवरात और नकदी चोरी कर ली है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ता