फतेहाबाद : पिस्टल के बल पर लुटेरे ठेके से नगदी व शराब की पेटियां उड़ा ले गये

फतेहाबाद : पिस्टल के बल पर लुटेरे ठेके से नगदी व शराब की पेटियां उड़ा ले गये

रतिया। रतिया क्षेत्र के ग्राम कामाना में सोमवार की रात बदमाश शराब के उपठेके से पिस्टल के बल पर लूटपाट कर फरार हो गये. पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी उप संविदा सेल्समैन यशपाल सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे जब वह शौच के लिए निकले तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी वहां आ गई. इस गाड़ी में तीन युवक सवार थे। वे कार से उतरे और उन पर पिस्टल तान दी। ठेके के अंदर से 5-7 पेटी शराब, 7 हजार रुपये नकद और उसका मोबाइल छीन लिया. बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। उन्होंने बताया कि उसी समय रतिया की तरफ से सरपंच मंजीत सिंह और उनका एक साथी आ गया और जब उन्होंने झगड़ा होता देख कार रोकी तो बदमाशों ने मंजीत सरपंच पर भी पिस्टल तान दी. वे मोबाइल और पैसे भी लेकर फरार हो गए। इस बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस ने आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी है. उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *