फतेहाबाद : जिले में कोरोना के तीनों टीकों का स्टॉक खत्म, कोविशील्ड की मात्र 10 डोज
फतेहाबाद। कोरोना संक्रमण से कई देशों में बेकाबू हालात के चलते यहां खतरा भी मंडरा रहा है. कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है, लेकिन जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है।अब स्टॉक में रखी कोवैक्सिन की 1460 खुराक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इसकी मियाद 31 दिसंबर को खत्म होनी थी लेकिन शुक्रवार को आदेश दिया गया है कि इस वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जाना है और इसे जिला मुख्यालय पर ही नष्ट किया जाना है।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सिन के दो हजार डोज आवंटित करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं, लेकिन अभी तक सप्लाई यहां नहीं पहुंची है।कोविशील्ड वैक्सीन के नाम पर जिले में सिर्फ एक शीशी यानी 10 डोज बची है और कॉर्बेवैक्स को पहले ही वापस मंगवा लिया गया है।बता दें कि जिले में 2.07 लाख लोगों को दूसरा डोज नहीं लग पाया है जबकि सिर्फ 16 हजार पात्रों को बूस्टर डोज लगा है।
जिले में अब तक टीकाकरण हो चुका है
योग्य पहली खुराक दूसरी खुराक बूस्टर खुराक
स्वास्थ्य कार्यकर्ता 4815 4758 902
सीमावर्ती कार्यकर्ता 2415 2030 190
60 वर्ष से अधिक 84263 64713 4564
45 से 59 वर्ष 144209 120212 3507
18 से 44 वर्ष 403454 270201 6857
15 से 17 वर्ष 38925 13729 0
12 से 14 वर्ष 8304 2919 0
रैपिड एंटीजन सैंपल से विभाग का इंकार, वैरिएंट का पता नहीं चलेगा
रैपिड एंटीजन सैंपल के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यालय से 10 हजार किट मंगवाए हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने रैपिड एंटीजन सैंपल लेने से मना कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रैपिड एंटीजन सैंपल से वेरियंट का पता नहीं चलेगा। इसलिए आरटीपीसीआर सैंपल पर जोर देने के आदेश दिए गए हैं। अगर कोई पॉजिटिव केस आता है तो सैंपल को वैरिएंट टेस्टिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा जाएगा।
सैंपलिंग नहीं बढ़ाई, सिर्फ 47 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना सैंपलिंग नहीं बढ़ाई है। शुक्रवार को जिले में सिर्फ 47 सैंपल लिए गए हैं। हालांकि गुरुवार को 104 सैंपल लिए गए और दूसरे दिन शुक्रवार को यह आंकड़ा घटकर 47 पर आ गया।
परत
रैपिड एंटीजन किट मंगाई गई है और सैंपलिंग बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। Covaxin के नए डोज आएंगे। आवश्यक मात्रा में कोविशील्ड वैक्सीन की खरीद की जाएगी।
-चिकित्सक। सपना गहलावत, सिविल सर्जन