फतेहाबाद : लेन-देन के विवाद में ग्रामीणों पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े

फतेहाबाद : लेन-देन के विवाद में ग्रामीणों पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े

भूना (फतेहाबाद)। गांव चौबारा में बेची गई ट्रैक्टर-ट्रॉली की रकम लेने पहुंचे ग्रामीणों पर कर्जदार ने हमला कर दिया. पीड़ितों की दो कारें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। दस हजार रुपए भी ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चौबारा गांव निवासी आरोपी नरेश उर्फ बिंटू और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस को दी शिकायत में पंजाबी कॉलोनी, चंडीगढ़ रोड, टोहाना निवासी काला राम ने बताया कि 3 दिसंबर को गांव चौबारा निवासी नरेश उर्फ बिंटू ने उससे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली खरीदी थी, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये थी. 2 लाख 70 हजार। नरेश ने चेक दिया। हालांकि, जब चेक बैंक में जमा किया गया तो उसके हस्ताक्षर नहीं मिले, इसलिए वह बाउंस हो गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जब नरेश को फोन पर चेक बाउंस होने की बात कही गई तो वह अनसुना करने लगा। शनिवार की शाम वह कई लोगों को लेकर नरेश के घर ग्राम चौबारा पहुंचा। पंचायत के लोग जब उसके घर गए तो वह घर पर मौजूद नहीं था।

कुछ देर बाद जब नरेश उर्फ बिंटू कार लेकर घर पहुंचा तो वह भड़क गया। उसने लोहे की रॉड से हमारी किराये की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। हमलावरों ने उसकी पत्नी और बेटी को भी बेरहमी से पीटा। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब हमने शोर मचाया तो नरेश ने उसे जमकर पीटा और उसकी जेब से 10 हजार रुपये छीनकर भाग गया। पीड़िता व पंचायती लोगों ने घटना की जानकारी डीएसपी जुगल किशोर को देकर न्याय की गुहार लगाई है।
परत
टोहाना निवासी कालाराम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चौबारा निवासी नरेश उर्फ बिंटू और उसके दो साथियों के खिलाफ मारपीट, वाहनों में तोड़फोड़, नकदी छीनने सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जुगल किशोर, डीएसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *