करनाल। ITI में दाखिले के लिए बुधवार को पहली वरीयता सूची जारी की जाएगी। आंकड़ों की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन में बाबू मूलचंद जैन राजकीय ITI करनाल प्रदेश के पांचवें पायदान पर है। यहां की 31 ट्रेड की 1828 सीटों के लिए कुल 10165 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विद्यार्थियों में दाखिले को लेकर काफी मारामारी रहेगी।
ITI में दाखिले के लिए आज जारी होगी पहली वरीयता सूची
जारी हुए शेड्यूल के अनुसार वरीयता सूची पूरी तरह से ऑनलाइन जारी होगी। कुल चार चरणों में दाखिला प्रक्रिया संपन्न होगी। जिन विद्यार्थियों को पहली वरीयता सूची में सीट आवंटित होगी, वे 24 से 28 अगस्त तक अपने दस्तावेजों को संबंधित ITI में सत्यापन करवा सकते हैं। दस्तावेज चेक होने पर फीस जमा करवाते हुए दाखिला ले सकेंगे। इसके बाद 29 अगस्त को द्वितीय काउसंलिंग की रिक्त सीट दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि दाखिले को लेकर संस्थान में दाखिला कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी सदस्य ही विभागीय नियमानुसार दाखिला करेंगे।
मोबाइल पर भी आएगा मैसेज
ITI अनुदेशक जसविंद्र संधू ने बताया कि सीट आवंटित होेने पर विद्यार्थियों को विभागीय पोर्टल से मैसेज भी भेजा जाएगा। जिले की आठ ITI में विभिन्न ट्रेड की 3768 सीटों पर दाखिले होने हैं। हालांकि राजकीय ITI में दाखिला स्थिति अच्छी है, लेकिन अभी तक प्राइवेट ITI में आवेदन काफी कम ही आए हैं। ऐसे में प्राइवेट ITI की सीट खाली रहती दिखाई दे रही है।
चार चरणों में ऐसे चलेगी प्रक्रिया
पहला चरण-
– 24 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट
– 26 अगस्त तक फिजिकल वेरिफिकेशन
– 24 से 27 अगस्त तक फीस जमा होगी।
– 29 अगस्त खाली सीट की अलाटमेंट और 31 अगस्त तक आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा
—
दूसरा चरण
– 02 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट
– 03 सितंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन
– 02 से 05 सितंबर तक फीस जमा होगी।
– 07 सितंबर खाली सीट की अलाटमेंट और 09 सितंबर तक आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा
—
तीसरा चरण
– 13 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट
– 15 सितंबर तक फिजिकल वेरिफिकेशन
– 13 से 17 सितंबर तक फीस जमा होगी।
– 19 सितंबर खाली सीट की अलाटमेंट और 20 सितंबर तक आवेदन के लिए पोर्टल खुलेगा
—
चौथा चरण
– 22 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट
– 24 सितंबर तक फिजिकल वैरिफिकेशन
– 22 से 26 सितंबर तक फीस जमा होगी।
ITI में दाखिले के लिए काउसंलिग का शेड्यूल जारी किया गया है। 24 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। मेरिट सूची में आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही दाखिला दिया जाएगा।
– धर्मेंद्र सिंह, प्रिंसिपल, राजकीय ITI KARNAL