जीजेयू : पीजी कोर्सेज के लिए 5 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

हिसार। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (GJU) में संबद्ध महाविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस बार पीजी कोर्सेज में दाखिले उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय की बजाय विश्वविद्यालय कर रहे हैं। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कुलपति कार्यालय के कमेटी हाल में दाखिला पोर्टल का शुभारंभ किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 महाविद्यालयों में 24 पीजी कोर्सेज में 2760 सीट हैं। इनमें से 20 कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। शेष चार कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। हर महाविद्यालय में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जो आवेदकों को दाखिला प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी देंगे।

जीजेयू : पीजी कोर्सेज के लिए 5 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कि वेबसाईट www.gjust.ac.in पर इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन दाखिला पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 5 सितंबर है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है। 9 सितंबर तक pgadmission@gjust.org पर ई-मेल भेजकर आवेदन में सुधार किया जा सकता है। 9 सितंबर को खिलाड़ियों के अतिरिक्त सीटों के लिए संभावित स्पोर्ट्स ग्रेड्स प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेंद्र कुमार, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संदीप राणा, महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय की प्राचार्या नीलम प्रभा, राजकीय पीजी महाविद्यालय से डा. यशवंत, उपकुलसचिव शिवदयाल रंगा, पीडीयूसीआईसी के निदेशक मुकेश अरोड़ा व उपनिदेशक जनसम्पर्क बिजेंद्र दहिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *