खुशखबरी, Royal Enfield ला रहा है 350cc की नई बाइक
मिडिलवेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में मार्केट लीडर रॉयल एनफील्ड अपने 350cc पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने की सोच रही है। कंपनी ने पहली बाइक Meteor 350 को J-सीरीज इंजन के साथ 2020 में लॉन्च किया था। इसके बाद न्यू-जेनरेशन Classic 350 को लॉन्च किया गया और इस साल कंपनी ने हंटर 350 को मार्केट में उतारा है। अब कंपनी Bullet 350 को नए लुक में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Bullet 350 में अपग्रेड के दौरान ज्यादा बदलाव नहीं किए जाएंगे. न्यू-जेन बुलेट मार्केट में अपने पुराने बोल्ड लुक के साथ-साथ नए कलर में भी आएगी. इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इस दौरान नई Bullet 350 में हेडलैम्प्स और टेललैंप्स के रूप में नए बदलाव देखने को मिले
नए बुलेट में मौजूदा बुलेट के मुकाबले क्रोम हाइलाइट्स का थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। हेडलैम्प्स, टर्न इंडिकेटर्स, फ्यूल टैंक और रियर व्यू मिरर्स पर क्रोम बिट्स देखे जा सकते हैं। बाइक का रेट्रो थीम काफी हद तक पहले जैसा ही है। इसमें राउंड हेडलैम्प्स और टर्न इंडिकेटर्स, क्लासिक टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, साइड में पुराना यूटिलिटी बॉक्स, ब्रॉड रियर मड गार्ड और वायर-स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते हैं
कहा जा रहा है कि नई Bullet 350 को नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वर्तमान में, बुलेट 350 ब्लैक, ओनिक्स ब्लैक और सिल्वर विकल्पों के साथ आता है। Bullet ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) वैरिएंट में रीगल रेड और रॉयल ब्लू रंग विकल्प भी मिलते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 को कंपनी के नए जे-सीरीज प्लेटफॉर्म जैसे नई क्लासिक 350, उल्का 350 और हंटर 350 पर विकसित किया जाएगा। जे-सीरीज प्लेटफॉर्म की खास बात यह है कि यहां विकसित की जा रही बाइक्स हैं। जबरदस्त प्रदर्शन प्राप्त करने के साथ-साथ अधिक शक्ति और कम कंपन है
रॉयल एनफील्ड की नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो यह 349cc सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आ सकता है। यह 20.2bhp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। नई बुलेट 350 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। साथ ही बताया जा रहा है कि इसका माइलेज भी पहले बेहतर होगा।