सरकार ने मर्ज के नाम पर खत्म कर दिए 105 सरकारी स्कूल

जींद। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक भगत सिंह अध्ययन केंद्र में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला सचिव विक्रम उदयपुर ने की।

सरकार ने मर्ज के नाम पर खत्म कर दिए 105 सरकारी स्कूल

उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा को खत्म करने के लिए नई शिक्षा नीति लेकर आई है, जिसका नौजवान सभा विरोध करती है। चिराग योजना के द्वारा सरकार जो अंधेरा प्रदेश की गरीब आबादी के बच्चों के जीवन में करने जा रही है इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत की जनवादी नौजवान सभा गांव-गांव जाकर आगामी एक महीने में इस योजना के तहत सरकार की जो मनसा है यानी सरकारी शिक्षा को खत्म करने के खिलाफ प्रचार अभियान शरू करेगी। गांव गांव जाकर जनता को इन नीतियों के खिलाफ लामबंद करके प्रदेश में एक आंदोलन खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। 27 सितंबर को भारत की जनवादी नौजवान सभा, नौजवान सभा के संस्थापक सदस्य शहीद आजम भगत सिंह का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाएगी।
राज्य सचिव नरेश दनौदा ने कहा कि प्रदेश सरकार मर्ज के नाम पर सरकारी शिक्षा का ढांचा जो कि अभी भी नाकाफी है, उसे भी खत्म करने पर तुली हुई है। नौजवान सभा सरकार की इस मर्ज नीति का पुरजोर विरोध करती है। सरकार ने हाल ही में एक पत्र जारी करके प्रदेश में 105 स्कूलों को मर्ज करके खत्म दिया है। प्रदेश के हर नागरिक को निशुल्क और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त अध्यापक तथा अन्य संसाधन खड़े करें लेकिन सरकार बड़े-बड़े धन्ना सेठों के दबाव में शिक्षा को बाजार के हवाले कर रही है।

इस मौके पर सुमित उदयपुर, अजायब, कश्मीरा, विक्रम दनोदा, नरेश दनोदा, बीरेंद्र ढाकल, दिनेश डाहोला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *