Haryana fatehabad Hindi News
Haryana के Fatehabad में आवेदन करने आये युवाओ ने किया हंगामा Haryana रोडवेज के लिए ड्राईवर और कनेक्टर के लिए आवेदन करने आये युवाओ ने हरियाणा रोडवेज में आवेदन न होने के कारण एक जुट होकर Tusday को हंगामा सुरु कर दिया , उनका कहना है की आवेदन की अंतिम तिथि 21 April थी लेकिन इससे पहले ही आवेदन रोक दिए जिनसे नारज युवाओ ने हंगामा सुरु कर दिया Haryana के GM ने सरकार के आदेश पर आवेदन लेने से मना कर दिया !
Fatehabad के आसपास के डिपो से पहुचे युवाओ ने आवेदन न होने पर हंगामा सुरु कर दिया , उनका कहना है की govt . उनके साथ बेहद बुरा मजाक कर रही है उन्होंने बोला की पहले आवेदन के लिए उनको बुलाया जाता है जब वे आवेदन के लिए पहुचते है तो उनको नोटिस दिखाया जाता है की उब आवेदन नही हो सकता है उन्होंने कहा की सरकार उनके साथ मजाक कर रही है इसीको लेकर उन्होंने नारेबाजी सुरु कर दी !
रोडवेज के GM Sharshing ने बतया की रोडवेज द्वारा किसी प्रकार की चालक परिचालक के लिए कोई भर्ती नही निकली गयी है हालाँकि चालक परिचालक की भरती के लिए आवेदन मांगे गये थे , की अगर भविष्य में अगर किसी प्रकार के आवेदक चाहिए तो यहा से उनको चुना जा सके . Sharshing ने बताया की उपर से आदेश आया है की इनको रोका जाये !
जहाँ तक देखा जाये तो बेरोजगारी के कारण Haryana ही नही पुरे Bharat में इसी तरह की बेरोजगारी है काम कम है और करने वाले ज्यादा है अगर ऐसा चलता रहा तो Bharat को भी बहुत बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ेगा दोस्तों अपना Business सुरु करे ताकि कुछ लोगो को आपकी वजह से काम मिल सके और उनको बेरोजगारी का सामना न करना पड़े और आपकी वजह से उसको काम मिल सके !
Haryana fatehabad Hindi News