haryana fatehabad covid-19 खबर
हरियाणा: फतेहाबाद में आज करोना के चलते 2 साल पहले लगाये गये कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया !ये प्रदर्शन हुडा सेक्टर स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने सुरु किया गया है !
इन कर्मचारियों की सेवाएं बंद होने से कोविड सैंपलिंग, वैक्सीनेशन जैसी सेवाएं बाधित होना शुरू हो गई हैं। वहीं कर्मचारियों का दावा है कि सैंपल के नमूने न आने के चलते आज तीन लोगों की फ्लाइट तक छूट गई। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सेवाएं फिर शुरू नहीं की जाती या उन्हें रेगुलर नहीं किया जाता तब तक वे धरना देंगे !
काम करने वालो ने बताया :
आज वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें हाजिरी नहीं लगाने दी गई और न ही काम करने दिया गया। जिससे वे नाराजा हैं और आज धरने पर हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी वैक्सीनेशन, सैंपलिंग में ही ड्यूटी दे रहे थे तो वहीं बडोपल में शुरू हुई कोविड लैब में भी कर्मचारी सेवारत थे। सभी कर्मचारी अब धरना दे रहे हैं !
fatehabad आज वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें हाजिरी नहीं लगाने दी गई और न ही काम करने दिया गया ! आज वे अस्पताल पहुंचे तो उन्हें हाजिरी नहीं लगाने दी गई और न ही काम करने दिया गयाइन कर्मचारियों की सेवाएं बंद होने से कोविड सैंपलिंग, वैक्सीनेशन जैसी सेवाएं बाधित होना शुरू हो गई हैं धरने पर बैठे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सेवाएं फिर शुरू नहीं की जाती या उन्हें रेगुलर नहीं किया जाता तब तक वे धरना देंगे ! सभी कर्मचारी वैक्सीनेशन, सैंपलिंग में ही ड्यूटी दे रहे थे तो वहीं बडोपल में शुरू हुई कोविड लैब में भी कर्मचारी सेवारत थे। सभी कर्मचारी अब धरना दे रहे हैं !ये प्रदर्शन हुडा सेक्टर स्थित सीएमओ कार्यालय के सामने सुरु किया गया है !
सभी कर्मचारी अब धरना दे रहे हैं !
haryana fatehabad covid-19 खबर