महिला पहलवान सोनम मलिक और कोच अजमेर मलिक ने बताया कि अभी लखनऊ में जो सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में उसका स्लेकशन हुआ है. इसके चयन के बाद वह बहुत खुश है. उसने ट्रायल में रोहतक की मनीषा को हराया है. उसने हाल ही में जूनियर वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है.
हरियाणा: महिला पहलवान सोनम मलिक का सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ चयन
सोनीपत. गोहाना के गांव मदीना की रहने वाली महिला पहलवान सोनम मलिक का 62 किलो भार में सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हो गया है. सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन के बाद सोनम, सोनम के कोच और परिवार के लोग काफी खुश हैं. सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए लखनऊ में ट्रायल हुई थी जिसमे सोनम ने 62 किलो भार वर्ग में रोहतक की मनीषा को हराकर सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में जगह बनाई है. सोनम ने अभी इसी महीने बुरगलिया में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. सोनम को उम्मीद है इस बार वह देश के लिए मेडल जीत कर लाएगी. उसके लिए वह बहुत मेनहत कर रही है. चोट के बाद वो दोबारा से अपनी लय में लौट रही हैं.
महिला पहलवान सोनम मलिक और कोच अजमेर मलिक ने बताया कि अभी लखनऊ में जो सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में उसका स्लेकशन हुआ है. इसके चयन के बाद वह बहुत खुश है. उसने ट्रायल में रोहतक की मनीषा को हराया है. उसने हाल ही में जूनियर वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. चोट लगने से बहुत दिन से कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं खेली. अब सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में चयन हुआ है.
उन्होंने बताया कि उसके लिए सोनम रोजाना में पांच से छ घंटे अभ्यास कर रही है. वहीं अभी नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता होनी है उसके लिए भी तैयारी कर रही हूं. उम्मीद है इस बार देश के लिए मेडल लेकर आउंगी. 62 किलो भार में सोनम, साक्षी, मनीषा और एक दो और पहलवान हैं. जो एक दूसरे को टक्कर दे सकती हैं.