हरियाणा पंचायत चुनाव: जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की हार, जाखल में टॉस से मिली सरपंची
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022: राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी पर्यवेक्षकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सामान्य मतदान केंद्रों की तुलना में अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है
जजपा को लगा झटका, मंत्री अनूप धानक की चाची कविता हारीं
हिसार में पंचायत चुनाव में जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. राज्य मंत्री अनूप धानक की चाची कविता गांव रजाली में सरपंच का चुनाव हार गईं। वह चौथे स्थान पर रहीं। सुनीता 2280 मत पाकर सरपंच बनीं। वहीं, राज्यसभा सदस्य दिवंगत रामजीलाल जांगड़ा के पुत्र सुभाष जांगड़ा भी आर्यनगर से चुनाव हार गए। पंडित रामजीलाल जांगड़ा प्रदेश के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के बेहद करीबी थे. उन्होंने गांव के पंच चुनकर राजनीति की शुरुआत की। जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह के पुत्र तेजेंद्र सिंह अपने पैतृक गांव मामूपुर गांव से फतेहाबाद जिले में सरपंच पद के कड़े मुकाबले में चुनाव हार गए. वह गांव के गुरप्रीत से हार गया
ग्राम जाखल में सरपंची टॉस से मिली
फतेहाबाद जिले के जाखल प्रखंड के जाखल गांव में सरपंच पद पर टॉस जीत कर जीत हासिल की. गांव जाखल में छह प्रत्याशी मैदान में थे। शुक्रवार को गांव के कुल 1235 मतदाताओं में से 1132 ने मतदान किया. इस दौरान दो दावेदार अर्जुन सिंह और नीतू सिंह को 281-281 मत मिले। बाद में सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में अधिकारियों ने टॉस कराकर सरपंच पद का निर्णय लिया। टॉस अर्जुन सिंह ने जीता। इसके बाद अर्जुन सिंह को विजेता घोषित कर प्रमाण पत्र सौंपा।