Haryana:Rohtak में 15 लाख की लूट का मामला सामने आया
Haryana Rohtak में Chhoturam चौक पर पहले स्कूटी सवार चार युवकों ने Anil Varma का रास्ता रोका। फिर पास खड़ी कार से आए तीन लोगों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
Haryana के Rohtak शहर के Chhoturam चौक पर बदमाश बुधवार रात सवा 11 बजे के करीब Haryana स्वर्णकार संघ के उपप्रधान Anil varma से 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने Anil varma की पिटाई के बाद उनकी नई होंडा सिटी कार को पांच बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि वारदात के दौरान वहां पर पुलिस मौजूद होने के बावजूद लुटेरे बच निकले। पुलिस देर रात तक मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। Haryana के Rohtak शहर के Chhoturam चौक पर बदमाश बुधवार रात सवा 11 बजे के करीब Haryana स्वर्णकार संघ के उपप्रधान Anil varma से 15 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने Anil varma की पिटाई के बाद उनकी नई होंडा सिटी कार को पांच बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि वारदात के दौरान वहां पर पुलिस मौजूद होने के बावजूद लुटेरे बच निकले। पुलिस देर रात तक मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।
Bahadurgarh निवासी Anil varma का कहना है कि उसकी सुनारों वाली गली में ज्वेलरी की दुकान है। वह रात को दुकान बंद करने बाद Indra Cloni में अपने मौसा के घर गए थे। मकान के बयाने के उसके पास आठ लाख रुपये थे। इसके बाद मौसा से उन्होंने सात लाख रुपये लिए। कुल मिलाकर उसके बैग में 15 लाख रुपये थे। Bhiwani स्टैंड की ओर से वह अपने दोस्त narender के साथ अपनी नई होंडा सिटी कार में जा रहा था।
रास्ते में Chhoturam चौक पर एक स्कूटी पर सवार चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने स्कूटी अड़ाकर रास्ता रोकने वालों को धमकाया तो पास खड़ी एक कार से तीन व्यक्ति और आ गए। सभी ने मिलकर उनको घेर लिया। सराफ के अनुसार लुटेरों ने उसको थप्पड़ मारे और एक ने नकदी वाला बैग छीन लिया।
बदमाशों ने पीछा करने से रोकने के लिए उसकी कार को पांच बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वे भाग गए। उस समय पुलिस की पीसीआर वहां मौजूद थी। पुलिस सबकुछ देखती रही और बदमाश वारदात को अंजाम देकर निकल गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी Sushila भी वारदात स्थल पर पहुंचीं और पीड़ित से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। देर रात तक केस दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। इस बारे में डीएसपी Sushila ने कहा कि hhoturam चौक पर एक घटना हुई है उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।