जिला पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर कार्रवाई में जुटी है। जुलाई माह में तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में 62 लाख 21 हजार की संपत्ति बरामद की।
हिसार पुलिस ने जुलाई में तीन इनामी अपराधियों को किया गिरफ्तार
हिसार: जिला पुलिस अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर कार्रवाई में जुटी है। जुलाई माह में तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में 62 लाख 21 हजार की संपत्ति बरामद की। पुलिस की वाहन चोरी निरोधक टीम ने कनोह निवासी सतबीर की हत्या के आरोप में एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी संगरूर के बासरा निवासी जसविदर उर्फ बिल्ला को पंजाब से गिरफ्तार किया। CIA ने गांव दौलतपुर में बावरिया गैंग के 10 हजार के इनामी वांछित शातिर अपराधी उत्तर प्रदेश से एटा के आंबेडकर नगर निवासी दिनेश उर्फ जितेंद्र उर्फ झूडी को गिरफ्तार किया। हिसार पुलिस ने सेक्टर 16-17 हिसार में मेडीसिटी अस्पताल संचालक के घर से चोरी की वारदात में शामिल आरोपित कैमरी निवासी गोलू उर्फ धोलू उर्फ रोमियो को गिरफ्तार कर 14 लाख रुपए और चोरीशुदा लगभग सोना बरामद किया। CIA हिसार पुलिस ने नकली नोटों के गिरोह का खुलासा करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया। हिसार पुलिस ने जुलाई माह में NDPS एक्ट के तहत 22 अभियोग दर्ज कर 28 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आर्म्स एक्ट में 14 आरोपित गिरफ्तार
हिसार पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्रवाई कर आर्म्स एक्ट के तहत 13 अभियोग दर्ज कर 14 आरोपितों को गिरफ्तार किया और उनसे 14 अवैध पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 40 आरोपितों को गिरफ्तार किया। सभी थाना, चौकी और अपराध यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्र में प्रभावी गस्त करे, ताकि चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक।