हिसार : पत्नी-साली ने खाने-शराब में मिलाया जहर, युवक की मौत
हिसार। नोएडा के सेक्टर 20 में किराए के मकान में रहने वाले 25 वर्षीय सुनील को उसकी पत्नी और ननद ने खाने और शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मृतक के पिता के बयान पर मंडी आदमपुर, हिसार के धानी लखपुल गांव में सुनील की पत्नी सीमा व भाभी भारती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
पालीराम ने बताया कि छोटे बेटे 25 वर्षीय सुनील की शादी 28 नवंबर 2021 को आजाद नगर निवासी सीमा से हुई थी. शादी के दो-तीन महीने बाद सीमा अलग रहने की बात कहने लगी। सुनील ने करीब डेढ़ साल पहले नोएडा के एक बैंक में काम करना शुरू किया और जुलाई 2022 में सीमा के साथ नोएडा में किराए के मकान में रहने लगा। आरोप है कि 17 नवंबर 2022 को सीमा और उसकी बहन भारती ने साजिश के तहत सुनील को शराब और खाने में जहर मिला दिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो सुनील नोएडा के एक अस्पताल गए। सीमा और भारती भी एक-एक कर अस्पताल पहुंचे और लिखवा लिया कि हमें कोई कार्रवाई नहीं करनी है। बेटे के मोबाइल फोन पर कई बार कॉल की लेकिन सीमा ने कभी उससे बात नहीं की। 20 नवंबर को बेटा मेरे पास आया और सीमा भी उसके साथ घर आ गई। मेरे बेटे पर दबाव बनाया गया कि वह इस बारे में किसी को कुछ न बताए। अगले दिन बेटे की तबीयत बिगड़ी तो उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दौरान बेटे सुनील ने बताया कि सीमा किसी और लड़के के साथ जाना चाहती थी, जिसके चलते मुझे जहरीला पदार्थ दे दिया गया। मंगलवार रात सुनील की मौत हो गई।
एएसआई हरीश ने बताया कि पालीराम की तहरीर पर सीमा और भारती के खिलाफ हत्या व जहर देकर मारने का मामला दर्ज किया गया है। जीरो एफआईआर दर्ज कर नोएडा के संबंधित थाने को कॉपी भेजी जाएगी।