भिवानी। छोटे बेटे की पुत्रवधू और उसके ससुराल पक्ष के लोगों के अपमान से आहत गांव खरक खुर्द निवासी बुजुर्ग ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान उसने निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुत्रवधू सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
अपमान से आहत बुजुर्ग ने निगला जहर, मौत
खरक पुलिस चौकी को दी शिकायत में गांव खरक खुर्द निवासी साहिल ने बताया कि वह इन्वर्टर बैटरी की दुकान पर काम करता है। वे दो भाई हैं और उसका बड़ा भाई राहुल ट्रांसपोर्ट में काम करता है। साहिल ने बताया कि उसकी शादी गांव मालवास कुहाड़ निवासी पिंकी से एक दिसंबर 2019 को हुई थी। शादी के बाद से उसकी पत्नी तंग करने लगी और अपने मायके चली गई। साथ में डेढ़ वर्षीय बेटी सुहानी को भी ले गई। पिंकी ने उसके खिलाफ महिला पुलिस थाना में दहेज का केस दर्ज करा दिया। इसकी वजह से महिला थाना पुलिस और एडीआर सेंटर में उसके पिता अजीत सिंह, माता राजेश देवी, भाई राहुल और भाभी भावना को कई बार बुलाया गया।
साहिल ने बताया जब भी वे तारीख पर जाते थे तो उसकी पत्नी पिंकी, सास, ससुर और परिवार में उनके चाचा ने उसके पिता अजीत सिंह को बहुत बेइज्जत और अपमानित किया, जो इन्हीं बातों से घर में परेशान रहने लगे। 23 अगस्त को वह, उसका पिता व माता दोबारा एडीआर सेंटर भिवानी में बुलाए गए। जहां उसके ससुराल पक्ष के लोगों से फिर से उसके पिता को अपमानित किया। इससे आहत होकर 26 अगस्त शाम पांच बजे उसके अजीत सिंह ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सूचना मिलने पर परिजन उसे शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए, जहां शनिवार रात करीब आठ बजे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर खरक पुलिस चौकी से जांच के लिए एएसआई जोगेंद्र पाल अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
अधिकारी बोले
मृतक अजीत के छोटे बेटे साहिल की शिकायत पर उसकी पत्नी पिंकी, सास सुमन, ससुर अनिल और परिवार में चाचा पवन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
– एएसआई जोगेंद्रपाल, जांच अधिकारी, खरक पुलिस चौकी।