महेंद्रगढ़ दौड़ में, पानीपत शॉटपुट में, चरखी दादरी डिस्कस थ्रो में अव्वल
55वीं हरियाणा राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले हुए। शिक्षा विभाग की ओर से करनाल में बालिकाओं के लिए ताइक्वांडो और बालक-बालिका के एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन हुए कुल 13 मैचों में जीत के लिए खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।
बालक वर्ग में महेंद्रगढ़, गोला फेंक में पानीपत और चक्का फेंक में चरखी दादरी अव्वल रही। इसी तरह ताइक्वांडो में पानीपत, सोनीपत, कुरुक्षेत्र और फरीदाबाद की बेटियों ने विभिन्न भार वर्गों में अंडर-17 आयु वर्ग में दबदबा बनाया। वहीं, करनाल की बेटियां अंडर-19 आयु वर्ग के दोनों मैचों में विजेता रहीं। एथलेटिक्स मैच कर्ण स्टेडियम में और ताइक्वांडो मैच डीपीएस में आयोजित किए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी ने कहा कि कोरोना के चलते दो साल बाद राज्य स्तरीय खेल हो रहे हैं. मैच एईओ संगीता, एईओ संदीप खत्री की देखरेख में हुए
ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल जीतने वाली रिशिता डांग ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता का लंबे समय से इंतजार कर रही थीं। कड़ी मेहनत के बाद ही उन्हें यह उपलब्धि मिली है। राष्ट्रीय स्तर पर करनाल और प्रदेश का नाम रोशन करना उनका सपना है। ब्यूरो
ये रहे परिणाम
ताइक्वांडो (लड़कियां)
अंडर-17
– 68 किग्रा: पानीपत की सानिया प्रथम, फतेहाबाद की बंजा द्वितीय, कुरुक्षेत्र की खुशी तृतीय।
– 59 किग्रा: सोनीपत की लकी फर्स्ट, पंचकूला की जाह्नवी दूसरी, हिसार की प्रीति तीसरी।
– 55 किग्रा: कुरुक्षेत्र की सिमरन प्रथम, जींद की बबीता द्वितीय, पानीपत की आयशा तृतीय।
– 52 किग्रा: फरीदाबाद की तनीषा प्रथम, पानीपत की विभूति द्वितीय, कैथल की तमन्ना तृतीय।
अंडर-19
– 68 किलो से कम : करनाल की रिशिता डांग पहले।
– 68 किलो से अधिक: ओन्शी करनाल का पहला।
एथलेटिक्स (लड़के)
14 के तहत
– 600 मीटर दौड़: झज्जर के देव प्रथम, फरीदाबाद के हरिओम द्वितीय, सोनीपत के शुभम तृतीय।
– 100 मीटर दौड़: पानीपत के सागर प्रथम, सोनीपत के राघव द्वितीय, जींद के अंशु तृतीय।
शॉटपुट: पानीपत के विनय प्रथम, सिरसा के प्रबल द्वितीय, सोनीपत के विनय सरोहा तृतीय।
डिस्कस थ्रो: चरकीदाद्री के धीरज प्रथम, रोहतक के रवि द्वितीय, हिसार के सूर्य तृतीय।
अंडर-19
– 3000 मीटर दौड़: महेंद्रगढ़ के बलजीत प्रथम, गुरुग्राम के कपिल द्वितीय, पलवल के अरुण तृतीय।
1500 मीटर दौड़: महेंद्रगढ़ के बलजीत प्रथम, झज्जर के मोहित द्वितीय, चरकिदाद्री के धोनी तृतीय।
अंडर-17
– 1100 मीटर दौड़ : राय स्कूल के अमित दहिया प्रथम, मोनू द्वितीय, योगेश तृतीय फतेहाबाद।