IND vs HKG Asia Cup: भारत की प्लेइंग इलेवन को देखकर भड़के गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक को लेकर उठाए सवाल

IPL के बाद से ऋषभ पंत ने टी20 में अब तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। वहीं, दिनेश कार्तिक ने IPL में कमाल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है।

IND vs HKG Asia Cup: भारत की प्लेइंग इलेवन को देखकर भड़के गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक को लेकर उठाए सवाल

एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या को आराम दिया। उनके स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल किया गया। भारतीय टीम प्रबंधन के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर गौतम गंभीर ने नाराजगी जताई।

उन्होंने टॉस के बाद स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं होना चाहिए था। वहीं, दीपक हुड्डा को जगह मिलनी चाहिए थी। गंभीर ने कहा, ”अगर आप ऋषभ पंत को टीम में रखते हैं तो उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह लेनी चाहिए। अगर आप हार्दिक पांड्या को आराम दे रहे हैं तो दीपक हुड्डा को खेलना चाहिए था।”
पाकिस्तान के खिलाफ भी प्लेइंग-11 से नाराज थे गंभीर
गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में प्लेइंग-11 को लेकर सवाल उठाया था। तब टीम इंडिया ने पंत को बाहर रखा था। तब गंभीर ने कहा था, ”मैं इस फैसले से सहमत नहीं हूं। मैं अगर टीम चयन करता तो दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को चुनता।”
फॉर्म में नहीं हैं पंत
IPL के बाद से ऋषभ पंत ने टी20 में अब तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। वहीं, दिनेश कार्तिक ने IPL में कमाल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले थे। वह एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

Tags :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *