India news भारत में कोरोना से 2 साल में 47 लाख मौतें
WHO ने कहा- भारत में कोरोना से 47 लाख मौतें हुईं, ये सरकारी आंकड़े से 10 गुना ज्यादा
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने इससे हुई मौतों पर रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक, भारत में इस वायरस से 47 लाख मौतें होने का अनुमान है। यह सरकारी आंकड़ों से करीब 10 गुना ज्यादा हैं। WHO ने दुनिया में कोरोना से डेढ़ करोड़ मौतों की बात कही है। ऑफिशियल डेटा में यह संख्या 54 लाख है। ये आंकड़े जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक के हैं।
जोधपुर के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव, WHO की रिपोर्ट- भारत में कोरोना से 2 साल में 47 लाख मौतें
Morning news में जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। इस बार प्रशासन ने जोधपुर से सबक लिया और हालात बिगड़ने से पहले ही 33 थानों की पुलिस तैनात कर दी। इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई। उधर, मौसम के लिहाज से एक अच्छी खबर है। इस बार देश में मानसून समय से पहले आ सकता है। अगर अनुमान सही बैठा तो 21 मई को केरल में इसकी पहली दस्तक होगी।
जोधपुर में भी कर्फ्यू
राजस्थान में जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में सांप्रदायिक तनाव हो गया। यहां कुछ नकाबपोशों ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद माहौल गर्माने लगा। जोधपुर की घटना से सबक लेकर प्रशासन ने 33 थानों की पुलिस इलाके में तैनात कर दी। 24 घंटे के लिए इंटरनेट सर्विस भी बंद कर दी गई। उधर, जोधपुर हिंसा में पुलिस ने अब तक 211 लोगों को अरेस्ट किया है।
देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स
- कोर्ट के आदेश पर वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद की वीडियोग्राफी होगी
- बंगाल दौरे पर गए गृह मंत्री अमित शाह कूचबिहार में बॉर्डर आउटपोस्ट पर BSF जवानों से मिलेंगे।
- IPL के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से मुकाबला होगा।