कैथल : ग्राम सजुमा मामले में गठित शांति समिति एसपी से मुलाकात करेगी
कलायत। सजुमा गांव में हरियाणा की सर्वजाति महापंचायत द्वारा गठित शांति समिति आज एसपी से मुलाकात करेगी।18 दिसंबर को सजुमा स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित महापंचायत के दौरान दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।साथ ही शांति समिति के गठन के साथ ही भविष्य में इस प्रकार के राजनीतिक विवाद को समाप्त करने के लिए सामाजिक नियम बनाए गए। सजुमा विवाद को पूरी तरह निपटाने के लिए गठित 14 सदस्यीय कमेटी 20 दिसंबर को एसपी मकसूद अहमद से मुलाकात करेगी।इस दौरान अधिकारी को दोनों पक्षों की स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
वहीं कलायत के जुलानी खेड़ा गांव में 25 दिसंबर को महापंचायत बुलाई गई है. गांव के 36 बिरादरी और पुलिस प्रशासन का रवैया सकारात्मक बताया जा रहा है।सभी चाहते हैं कि इलाके में शांति और भाईचारा रहे।