करनाल : इंडोनेशिया भेजकर 25 लाख ठगे
करनाल। एक महिला से उसके बेटे को अमेरिका के बजाय इंडोनेशिया भेजकर 25 लाख रुपये ठगने और जान से मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानी गांव निवासी संतोष देवी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी और डेयरी चलाकर अपना गुजारा करती है।उसने अप्रैल 2022 में 14 कनाल जमीन 43.75 लाख रुपए में बेची थी, जिससे उसे जमीन के पैसे मिले। इसी दौरान गांव के बलिंद्र व महिंद्रा उसके घर आए और उससे कहा कि अब तुमने जमीन बेच दी है। अब तुम अपने एक लड़के को अमेरिका भेज दो, जिससे तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की दरिद्रता दूर हो जाए।
ऐसे में वह उन दोनों की बातों में आ गईं और अपने बेटे मोहित को विदेश भेजने का मन बना लिया. जब उसने मोहित से अमेरिका भेजने को कहा तो आरोपी ने कहा कि महिंद्रा और उसका दोस्त राजवंत मिलकर उसे अमेरिका भेज देंगे। उन्होंने कुल खर्च 42 लाख रुपये बताया।
संतोष के मुताबिक उसने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही बेटे का पासपोर्ट, राशन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज व पांच लाख रुपये बलिंद्र को दे दिए थे।उसने बताया कि मोहित को भारत से थाईलैंड, इंडोनेशिया, मैक्सिको और अमेरिका से मैक्सिको 2 जून को भेजा जाएगा। उसने अपने बेटे मोहित को 2 जून को भारत से थाईलैंड भेजा। और कुछ दिन बाद उसे थाईलैंड से इंडोनेशिया भेज दिया गया। तब से 21 दिसंबर 2022 तक उनका बेटा मोहित इंडोनेशिया में फंसा हुआ है।
उसके बाद आरोपियों ने न तो उसे कोई होटल मुहैया कराया और न ही वहां उसके खाने-पीने का इंतजाम किया. न ही इसे इंडोनेशिया से आगे मैक्सिको भेजा गया है। वे बार-बार उसे आगे भेजने या भारत लाने की मिन्नतें कर रहे हैं लेकिन अभी तक उसने अपने बेटे को वहीं रखा और जान से मारने की धमकी देकर धीरे-धीरे 25 लाख रुपये ठग लिए। पैसे लेने के बावजूद उन्होंने अभी तक उसे भारत वापस नहीं बुलाया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।