करनाल : लापता युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है
मूनक (करनाल)। गगसीना-स्टौंडी मार्ग पर एक युवक का शव मिला है। शव की पहचान बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली 23 वर्षीय उमरुजामा के रूप में हुई है।परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है।जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मृतका उमरुजमा करीब एक माह पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ गगसीना गांव में गन्ना छीलने की मजदूरी करने आई थी. उसके परिजन मरुख ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे से उमरुजामा उनके पास से लापता था। जिसके बाद उसने काफी जगह तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका। इसके बाद सोमवार की रात करीब साढ़े 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गगसीना-स्टौंडी मार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास खेत में शव पड़ा है।जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो शव उमरुजामा का होना पाया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मृतक के गले पर चोट के निशान मिले हैं. जिससे परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है। शव को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
गगसीना-स्टौंडी मार्ग पर सोमवार की रात एक युवक का शव मिला। जिसकी पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के निवासी उमरुजामा के रूप में हुई है। शव को मेडिकल कॉलेज के शव गृह में रखवा दिया गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उसके बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।
-मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, मूनक